गाय का यूं तो पूरी दुनिया में ही काफी महत्व है, लेकिन भारत के संदर्भ में बात की जाए तो प्राचीन काल से यह भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। चाहे वह दूध का मामला हो या फिर खेती के काम में आने वाले बैलों का। वैदिक काल में गायों की संख्या व्यक्ति की समृद्धि का मानक हुआ करती थी। दुधारू पशु होने के कारण यह बहुत उपयोगी घरेलू पशु है। गाय न सिर्फ अपने जीवन में लोगों के लिए उपयोगी होती है परन्तु मरने के बाद भी उसके शरीर का हर अंग काम आता है। गाय का चमड़ा, सींग, खुर से दैनिक जीवनोपयोगी सामान तैयार होता है। गाय की हड्डियों से तैयार खाद खेती के काम आती है।
कुल मिलाकर गाय का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है। गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तो आज भी रीढ़ है। दुर्भाग्य से शहरों में जिस तरह पॉलिथिन का उपयोग किया जाता है और उसे फेंक दिया जाता है, उसे खाकर गायों की असमय मौत हो जाती है। इस दिशा में सभी को गंभीरता से विचार करना होगा ताकि हमारी 'आस्था' और 'अर्थव्यवस्था' के प्रतीक गोवंश को बचाया जा सके।
श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट गौशाला में हरा घास, गन्ना और सूखा घास दान में देनी की शुरुआत की है | हम यह मानते है की गाय को घास खिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम होता है | सभी मित्रो के सहयोग से श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट "CATTLE FEEDING" नाम का अभियान शुरू किया है | गन्ना हफ्ते में एक दिन गाय को खिलाते है, उनकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है और खाने में कभी मीठा सबको अच्छा लगता है | गौशाला में एक मशीन है जिसके गन्ने का चुरा किया जाता है, इसका वीडियो यहाँ निचे हमने पोस्ट किया है |
हमे हमारे मित्रो से खबर मिली थी की तुलसी गौवर्धन फाउंडेशन गौशाला, पाये गांव, भीवंडी और सनातन गौशाला फाउंडेशन, वसई (पूर्व) में गाय घास के अभाव से भूखी मर रही है और ज्यादातर गाय बीमार हो चुकी है, उनका बराबर ध्यान रखा नहीं जा रहा है| तब हमने वहा जाने का फैसला किया और खुद अपनी आँखों से वहा के कार्यभार का निरक्षण किया | समिति के सदस्य से भी बातें की और हमारी तरफ से जितना हो सके उतना सहयोग देने का वादा भी किया |
गोकुलदास शाह, कल्पना शाह, तेजल शाह और तुषार शाह ने अप्रैल ०३' २०१६ के दिन सनातन गौशाला फाउंडेशन का निरक्षण किया और वहा गायोको चारा और १०० डजेन केले खिलाए | तुषार शाह और तेजल शाह बाकि सब मित्रो के साथ अप्रैल १६' २०१६ को तुलसी गौवर्धन फाउंडेशन गौशाला देखने गए थे, वहा सब ने मिलके एक टेम्पो भरके हरा चारा दान भी दिया और बादमे हर हफ्ते एक बार गौशाला जा रहे है और श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जितना साथ और सहकार दे सकते है वह देने का प्रयास कर रहे है|
आगे भी श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से गौमाता को सेवा जाये इसके लिए आप सभी मित्रो का सहयोग चाहिए |
ज्यादा जानकारी के लिए संस्था की ऑफिस पे संपर्क करे |
श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट
अध्यक्ष : तुषार शाह
कुल मिलाकर गाय का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है। गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तो आज भी रीढ़ है। दुर्भाग्य से शहरों में जिस तरह पॉलिथिन का उपयोग किया जाता है और उसे फेंक दिया जाता है, उसे खाकर गायों की असमय मौत हो जाती है। इस दिशा में सभी को गंभीरता से विचार करना होगा ताकि हमारी 'आस्था' और 'अर्थव्यवस्था' के प्रतीक गोवंश को बचाया जा सके।
श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट गौशाला में हरा घास, गन्ना और सूखा घास दान में देनी की शुरुआत की है | हम यह मानते है की गाय को घास खिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम होता है | सभी मित्रो के सहयोग से श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट "CATTLE FEEDING" नाम का अभियान शुरू किया है | गन्ना हफ्ते में एक दिन गाय को खिलाते है, उनकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है और खाने में कभी मीठा सबको अच्छा लगता है | गौशाला में एक मशीन है जिसके गन्ने का चुरा किया जाता है, इसका वीडियो यहाँ निचे हमने पोस्ट किया है |
हमे हमारे मित्रो से खबर मिली थी की तुलसी गौवर्धन फाउंडेशन गौशाला, पाये गांव, भीवंडी और सनातन गौशाला फाउंडेशन, वसई (पूर्व) में गाय घास के अभाव से भूखी मर रही है और ज्यादातर गाय बीमार हो चुकी है, उनका बराबर ध्यान रखा नहीं जा रहा है| तब हमने वहा जाने का फैसला किया और खुद अपनी आँखों से वहा के कार्यभार का निरक्षण किया | समिति के सदस्य से भी बातें की और हमारी तरफ से जितना हो सके उतना सहयोग देने का वादा भी किया |
गोकुलदास शाह, कल्पना शाह, तेजल शाह और तुषार शाह ने अप्रैल ०३' २०१६ के दिन सनातन गौशाला फाउंडेशन का निरक्षण किया और वहा गायोको चारा और १०० डजेन केले खिलाए | तुषार शाह और तेजल शाह बाकि सब मित्रो के साथ अप्रैल १६' २०१६ को तुलसी गौवर्धन फाउंडेशन गौशाला देखने गए थे, वहा सब ने मिलके एक टेम्पो भरके हरा चारा दान भी दिया और बादमे हर हफ्ते एक बार गौशाला जा रहे है और श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जितना साथ और सहकार दे सकते है वह देने का प्रयास कर रहे है|
आगे भी श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से गौमाता को सेवा जाये इसके लिए आप सभी मित्रो का सहयोग चाहिए |
ज्यादा जानकारी के लिए संस्था की ऑफिस पे संपर्क करे |
श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट
अध्यक्ष : तुषार शाह